उद्देश्य: 1. कैंसर पीडित़ सदस्यों की प्रत्येक माह मदद।
2. बच्चो ब युवाओ के लिए उपयोगी ब रोजगारयुक्त शिक्षा, खेलकूद इत्यादि को बढ़ाना।
3. कृषि को इंडस्ट्री का रूप देना।
4. आर्गेनिक खेती को बढ़ाबा देना
कैंसर एक खतरनाक बीमारी है। कैंसर कैसे किसको होगा और किसको नहीं होगा बताया नहीं जा सकता लेकिन कैंसर हो जाने से इसमें खर्चा बहुत होता है और धन के अभाव में पीड़ित नहीं बच पाता। अतः यह कंपनी कैंसर पीड़ित सदस्य की हर माह आर्थिक मदद करेगी। बच्चो ब युवाओ की शिक्षा उपयोगी ब रोजगार पाने में मददगार हो। आज अनुपयोगी शिक्षा का कोई महत्व नहीं है। युवाओ की हर क्रियाकलाप रोजगार पाने के लिए हो।
कृषि के कार्य इंडस्ट्री के कार्य जैसा हो। ज्यादा पैदाबार , ज्यादा मुनाफा ब मजदूरी प्रथा को मजबूतीकरण करना जरुरी है। भूमिहीन किसान , छोटे किसान और मझले किसान को कृषि इंडस्ट्री से जोड़ना होगा।
लोगो में बीमारी कम हो जमीन की उर्बरा शक्ति प्राकृतिक हो इसके लिए आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना होगा। गाँव के हर कार्य और व्यबसाय को कोआपरेटिव इंडस्ट्री का हक़ देना होगा। ग्रामीणों के प्रति सरकारी तंत्र को सम्बेदंशील होना होगा तथा घुश्खोरी प्रथा को ख़तम करना होगा।
आप गूगल फार्म भर कर या नीचे लिखे फोन नं व मेल पर सम्पर्क कर सदस्य बन सकते हैं और कम्पनी के उद्देशय में अपना योगदान दे सकते हैं।ताकि विपरित परिस्थिति में हम एक दूसरे को सहयोग कर सके।